Durg CG Post Matric Scholarship 2024

दुर्ग जिले में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 दिसंबर 2023 तक की तिथी निर्धारित

Durg CG Post Matric Scholarship 2024 : दुर्ग जिले में संचालित मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Durg CG Post Matric Scholarship 2024) की पात्रता रखते हैं, उनको सूचित किया गया है कि पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबाइट पर शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए 30 दिसंबर 2023 तक विभाग द्वारा तिथि निर्धारित किया गया है।

Durg CG Post Matric Scholarship 2024

Durg CG Post Matric Scholarship 2024

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार समस्त प्राचार्य अपने संस्था में अध्ययनरत पात्रता रखने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन को समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सहायक आयुक्त आदिवासी कार्यालय दुर्ग में निर्धारित तिथि तक Durg CG Post Matric Scholarship 2024 जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

छात्रवृत्ति आवेदन में मोबाईल नंबर एन्ट्री जरूरी

जिले में संचालित मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए सत्र 2023-24 पोस्ट छात्रवृत्ति आवेदन का सत्यापन, आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से होगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन करते समय आधार कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर की एंट्री करना सुनिश्चित करेंगे। विद्यार्थी के आधार कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर में प्राप्त ओ.टी.पी. पोर्टल में एंट्री करने के उपरांत ही विद्यार्थियों के आवेदन लॉक हो सकेगा।