Jobskind.Com शिक्षा एवं रोजगार जानकारी से जुड़ी एक Informational Website पोर्टल है. जिसका उद्देश्य केवल शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों की जानकारी लोगों तक पहुँचाना है. इस वेबसाइट के माध्यम से हमारा प्रयास यही रहता है की कम से कम समय में लोगों को शिक्षा एवं रोजगार के अधिक अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके. इस वेबसाइट में प्रकाशित रोजगार सूचना से यदि किसी को भी रोजगार सम्बन्धी लाभ पहुँचता है तो हमारा प्रयास सार्थक सिद्ध होगा.
जॉब्सकाइंड.कॉम आपको छत्तीसगढ़ सरकार की नौकरियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में सरकारी नौकरियों की भर्ती अधिसूचनाएं और विभिन्न शैक्षिक जानकारी प्रदान करता है। इसके साथ ही यह विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, सरकारी योजनाओं, परीक्षा परिणाम आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है।
इस वेबसाइट के जरिए आप सेंट्रल जॉब्स (Centeral Jobs), बैंक जॉब्स (Bank Jobs), रेलवे जॉब्स (Railway Jobs), पुलिस जॉब्स (Police Jobs), सिविल जॉब्स (Civil Jobs), डिफेंस जॉब्स (Defense Jobs), यूपीएससी जॉब्स (UPSC Jobs), एसएससी जॉब्स (SSC Jobs), आईबीपीएस जॉब्स (IBPS Jobs) और अन्य सभी सरकारी नौकरियां एक क्लिक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
यह वेबसाइट आपको छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों जैसे रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, कोंडागांव, मुंगेली, बलौदा बाजार, बालोद, कोरबा, राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, रायगढ़ और अन्य जिलों के रोजगार समाचार आसानी से ढूंढने में मदद करता है। इसके अलावा Jobskind.com पर आप अपने जिले के अनुसार अपने या अन्य राज्यों के रोजगार समाचार से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।
www.jobskind.com एक निजी ब्लॉग/वेबसाइट है, हम कोई फर्म या प्लेसमेंट एजेंसी नहीं है और ना ही हम यह वादा या दावा करते हैं की हम किसी व्यक्ति विशेष को सरकारी नौकरी लगवा देंगे. यह केवल एक Informational Website है. यदि आपको इस वेबसाइट के नाम से कोई भ्रामक जानकारी मिलती है, या इस वेबसाइट के नाम पर कोई भ्रामक कॉल किया जाता है तो उससे सावधान रहें.
ट्रेडमार्क संबंधी अधिकार –
Jobskind हमारा रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। जिसका उपयोग करने का अधिकार केवल हमारे पास है। बिना हमारी अनुमति के हमारे ब्रांड नाम का उपयोग करने पर आपके उपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।