Disclaimer, Terms of Use & Condition : उपयोग की शर्तें, नियम एवं अस्वीकरण

यदि आप हमारी वेबसाइट के उपयोग की शर्तें एवं नियम के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं या फिर आप का कोई सवाल है तो आप हमसे यहाँ संपर्क करें।

 

1. यह वेबसाइट सिर्फ लोगो को शिक्षा और रोजगार के अवसरों के साथ साथ विभिन्न प्रकार की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। जिससे लोगों को शिक्षा और रोजगार सूचनाओं के साथ-साथ विभिन्न जानकारी शीघ्र एवं सुगम तरीके से प्राप्‍त हो सके।

 

2. इस वेबसाइट पर उपलब्‍ध कराये गये किसी भी रोजगार सूचना पर आवेदन करने से पहले आवेदक को उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति करना एवं अपने समझ अथवा विवेक से काम लेना चाहिए।

People Also Viewed

 

3. इस वेबसाइट में लिखे गये समस्‍त लेख, मूल सूचनाओं के परीक्षण के उपरांत ही प्रकाशित किये गये हैं। फिर भी यदि कोई सूचना विभागीय लेख में दिये गये निर्देशों से किसी भी रूप में मेल नहीं खाती है तो ऐसी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे। क्योंकि इस प्रकार की त्रुटि लिपिकीय कारणों से या विभाग द्वारा अपने विज्ञापन में संशोधन करने या अन्य कारणों से हो सकते हैं। इसके लिए यह वेबसाइट जिम्‍मेदार नहीं होगा।

 

4. इस वेबसाइट पर उपलब्ध समस्‍त लेख www.Jobskind.com की संपत्ति है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित ज्यादातर आर्टिकल्स लेखक की अपनी रचनायें है तथा कुछ सूचनाएं और चित्र Internet Search से ली गयी हैं। इस ब्लॉग में प्रयोग की गई अधिकांश चित्र google search ली गयीं हैं जो सिर्फ आर्टिकल्स के प्रतीकात्मक चिन्ह के रूप में प्रयोग की गयी हैं। जिसका उद्देश्य किसी भी रूप में किसी के कॉपीराइट का उल्लंघन करना नहीं है।

 

5. इस वेबसाइट पर प्रकाशित कुछ भी सूचनाएं ऐसी नहीं है जिससे किसी के कॉपीराइट का उल्लंघन होता हो। फिर भी जाने अनजाने यदि इस ब्लॉग पर प्रकाशित कोई भी लेख या इमेज किसी के कॉपीराइट का उल्लंघन करती है तो कृपया संबंधित जानकारी के साथ [email protected] पर संपर्क करें। यदि आपकी जानकारी सही पायी जाती है तो सम्बंधित सामग्री इस ब्लॉग पर से तुरंत हटा दी जाएगी।

 

6. कॉपीराइट संबंधी नियम –

हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी आर्टिकल हमारे तथा हमारे लेखकों के हैं तथा इन पर पूरी तरह से हमारा अधिकार या कॉपीराइट है। बिना लेखक के अनुमति के इस वेबसाइट के लेखों को अपने ब्‍लॉग/वेबसाइट में पोस्‍ट करना अथवा अन्य भाषा में अनुवाद कर प्रकाशित करना कॉपीराइट का उल्‍लंघन होगा और इसके लिए हम उन समस्‍त वेबसाइटों पर कार्यवाही कर सकते हैं, जिन्‍होंने कॉपीराइट का उल्‍लंघन किया हो।

 

7. उपयोग संबंधी नियम –

हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं को पढ़ने के लिए आप अपनी मर्ज़ी से इस वेबसाइट पर आए हैं तथा ऐसा करने के लिए किसी प्रकार का दबाव आप पर नहीं डाला गया है।

 

8. वेबसाइट अधिकार-

इस वेबसाइट पर हमारा पूरा अधिकार है तथा हम इस वेबसाइट में किसी प्रकार के परिवर्तन या फिर इसके विक्रय के लिए स्वतंत्र हैं। साथ ही हम वेबसाइट के पाठकों के विचारों/कमेंट्स को डिलीट करने या फिर उनका उपयोग किसी भी प्रकार करने के लिए स्वतंत्र हैं।

 

9 लिंक संबंधी सूचना-

आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक्स के माध्यम से कुछ अन्य वेबसाइट पर जा सकते हैं किन्तु इन वेबसाइट पर उपलब्ध किसी सूचना अथवा सामान को इस्तेमाल करने के लिए हमारे द्वारा कोई दबाव या सुझाव नहीं दिया जाता है। ऐसे में आपसे ये आशा की जाती है की इन वेबसाइट पर जाते समय आप अपने विवेक से काम लें क्योंकि इस प्रकार की किसी साइट की वजह से हुए नुकसान के लिए हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी।

 

10 सहमति –

हमारी वेबसाइट का प्रयोग करके आप हमको इस बात की सहमति देते हैं कि आप ने यह लीगल डिस्क्लेमर सही प्रकार से पढ़ तथा समझ लिया है। साथ ही आप इस लीगल डिस्क्लेमर से सहमत हैं।

 

11 ट्रेडमार्क संबंधी अधिकार –

Jobskind हमारा रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। जिसका उपयोग करने का अधिकार केवल हमारे पास है। बिना हमारी अनुमति के हमारे ब्रांड नाम का उपयोग करने पर आपके उपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

 

12 लीगल –
किसी भी विवाद की स्थिति में न्यायालयीन क्षेत्र कोरबा जिला एवं छत्तीसगढ़ रहेगा।

Advertisement