CG RTE Admission Notice 2024 : निःशुल्क शिक्षा अंतर्गत छत्तीसगढ़ के निजी विद्यालयों में प्रवेश तिथि जारी

CG RTE Scheme 2009 Overview

(छत्तीसगढ़ में निःशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009)

छत्तीसगढ़ मे RTE 12 (1)(c) योजना का लाभ सत्र 2010-11 से दिया जा रहा है। पूर्व मे अधिनियम का लाभ कक्षा आठवीं तक ही दिया जाता था, परन्तु अब इसमे (छ. ग. राज्य स्तर पर) संशोधन कर सत्र 2019 मे इसकी मान्यता बढ़ाकर कक्षा बारहवीं तक कर दी गयी है। आरटीई 12(1)(सी) (CG RTE Scheme 2009) के अंतर्गत सभी गैर–अनुदान प्राप्त और गैर–अल्पसंख्यक प्राइवेट स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25% सीट दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित होता है।  इस Right to Education Act 2009 अधिनियम के तहत 3 से 6½ वर्ष तक के बच्चे किसी भी प्राइवेट स्कूल के प्रारंभिक कक्षा मे प्रवेश ले सकते है। इस योजना से प्रवेशित छात्र कक्षा 12वी तक नि:शुल्क चयनित स्कूल मे अध्ययन कर सकते है।

Right to Education Act RTE 2009

अब तक छत्तीसगढ़ मे लगभग 2.9 लाख छात्र इस योजना (CG RTE Scheme 2009) का लाभ ले रहे है। क्योकि इस योजना का लाभ जरूरतमंद और पात्र छात्रों को नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा दिया जाता है इसका मुख्य उदेश्य समाज मे सभी वर्ग के लोगो के मध्य सामाजिक समावेशन अर्थात सामाजिक समानता लाना, और सभी समूहों को मूल्यवान और महत्वपूर्ण महसूस कराना है, ताकि विभिन्न प्रकार से किए जाने वाले भेदभाव को हटाया जा सके।

CG RTE Admission Notice 2024

(छत्तीसगढ़ निःशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रवेश सूचना 2024)

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (सी) के तहत निजी अशासकीय, गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में निर्धन एवं कमजोर तबके के बच्चों का प्रवेश वर्ष 2024-2025 की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारणी घोषित की गई है। जिसके तहत स्कूल प्रोफाइल अपडेट के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 01 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक, छात्र पंजीयन आवेदन 01 मार्च से 15 अप्रैल 2024 तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 18 अप्रैल से 17 मई 2024 तक, लाॅटरी एवं आबंटन 20 मई से 30 मई 2024 तक और स्कूल दाखिला प्रक्रिया 01 जून से 30 जून 2024 तक की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में नवीन स्कूल पंजीयन आवेदन की कार्यवाही के तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 15 जून से 30 जून 2024 तक, छात्र पंजीयन आवेदन 01 जुलाई से 08 जुलाई 2024 तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 09 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक, लाॅटरी एवं आबंटन 17 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक, स्कूल दाखिला प्रक्रिया 22 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक और वर्ष 2023-24 हेतु Online दावा प्रक्रिया 01 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक की जाएगी।

People Also Viewed


निवेदन : आप सभी से निवेदन है कि नीचे दिए गए इस Post Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।

Advertisement