रायपुर में 390 से अधिक पदो के लिए जॉब फेयर 16 जनवरी 2024 को

CG Raipur Placement Camp 2024 : छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्‍लेसमेंट कैंप (CG Placement Camp 2024) का आयोजन किया गया है। इसके लिए जिले के स्‍थानीय/मूल निवासियों से निर्धारित प्रारूप में प्‍लेसमेंट कैंप (CG Placement Camp) के माध्‍यम से आवेदन मंगाया गया है।

CG Raipur Placement Camp 2024 : छत्‍तीसगढ़ रायपुर में विभिन्‍न पदों के लिए प्‍लेसमेंट कैंप

इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित प्‍लेसमेंट तिथि में प्‍लेसमेंट कैंप (Chhattisgarh Placement Camp 2024) में उपस्थित होकर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। CG Placement Camp 2024 संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये विवरणों का अवलोकन करें।


रायपुर में 90 से अधिक पदो के लिए जॉब फेयर 17 जनवरी 2024 को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 17 जनवरी को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया गया है।

इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक मार्काे एक्सप्रेस, एस.एम.सी. हार्ट इंस्टिट्यूट एवं विनायक जॉब कन्सलटेंसी, रायपुर द्वारा डिलीवरी ब्वाय, स्टॉफ नर्स, एच.आर. एक्सीक्यूटीव, मार्केटिंग, बैक ऑफिस, एकाउंटेंट, सी.ए., स्टोर कीपर, ग्राफिक डिजायनर आदि के 90 से अधिक पदो पर भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता 10वीं से स्नातक, बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम., एम.बी.ए., टैली एवं सी.ए. उत्तीर्ण है। अनुभवी, गैर अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 30 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की की जाएगी।

इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

People Also Viewed


रायपुर में 300 से अधिक पदो के लिए जॉब फेयर 16 जनवरी 2024 को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जनवरी को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है।

इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ग्लेर एग्रो प्रायवेट लिमिटेड, फ्यूसॅन माइक्रोफायनेंस लिमिटेड एवं मेक्स सर्विस, रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रसेंटेटिव, सेल्स कॉर्डीनेटर, आर.ओ., ए.आर.ओ., ए.बी.एम., ए. एम, डिजिटल मार्केटिंग, टैली कॉलर, डायरेक्ट सेल्स, पर्चेस, कस्टमर सर्विस, नेटवर्क असिस्टेंट, कॉर्डीनेटर, फिल्ड वर्कर, ट्रेफिक एनालिस्ट, हैवी एवं लाईट वाहन चालक, के 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता 10वीं से स्नातक, बी.एस.सी. एवं एम.बी.ए. आदि है। शैक्षणिक योग्यताधारी अनुभवी, गैर अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार 20 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी।

इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।


निवेदन : आप सभी से निवेदन है कि नीचे दिए गए इस Post Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।

Advertisement