छग उच्च शिक्षा विभाग भर्ती के लिए सिलेबस जारी

Cg Higher Education Department Bharti Syllabus 2023

छत्‍तीसगढ़ उच्‍च शिक्षा विभाग (Higher Education Department of Chhattisgarh) द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती (Class iv Employee Recruitment) अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant Bharti), भृत्य (Peon Bharti), चौकीदार (Choukidar Bharti), स्वीपर (Sweeper Bharti) की सीधी भर्ती परीक्षा हेतु विज्ञापन Cg Higher Education Department Recruitment 2023-24 जारी कर आवेदन मंगाया गया है।

Cg Higher Education Department Bharti Syllabus 2023

इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए विभाग ने सिलेबस जारी कर दिया है। Cg Higher Education Department Bharti Syllabus 2023 की रूपरेखा आप इस पेज में देख सकते हैं।

Cg Higher Education Lab Attendant Bharti Syllabus

प्रयोगशाला परिचारक पद की परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम :-

भागविवरणपूर्णांकप्रश्‍न संख्‍या
1सामान्‍य विज्ञान6060
2सामान्‍य अध्‍ययन4040
कुल100100

छत्‍तीसगढ़ उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले प्रयोगशाला परिचारक भर्ती सिलेबस Cg Higher Education Lab Attendant Bharti Syllabus को दो भागों में बांटा गया है। जिसमें कुल 100 अंक के प्रश्‍नों का समावेश होगा। पहले भाग में 60 अंकों के लिए सामान्‍य विज्ञान के 60 प्रश्‍न होंगे, जबकि भाग 2 में 40 अंकों के लिए सामान्‍य अध्‍ययन के 40 प्रश्‍न होंगे।

Cg Higher Education Peon, Choukidar, Sweeper Bharti Syllabus

भृत्य चौकीदार, स्वीपर सीधी भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम :-

भागविवरणपूर्णांकप्रश्‍न संख्‍या
1सामान्‍य अध्‍ययन100100

छत्‍तीसगढ़ उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले भृत्य चौकीदार, स्वीपर भर्ती सिलेबस Cg Higher Education Peon Choukidar Sweeper Bharti Syllabus में कुल 100 अंकों के लिए 100 प्रश्‍नों का समावेश होगा। जिसमें सभी प्रश्‍न सामान्‍य अध्‍ययन के होंगे।

Cg Higher Education Lab Attendant, Peon, Choukidar, Sweeper Bharti Exam Pattern

परीक्षा पैटर्न :-

  • इसमें सामान्‍य विज्ञान के प्रश्‍न छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के 9वीं और 10वीं के पाठ्यक्रम स्‍तर के होंगे।
  • लिखित परीक्षा में निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार कुल 100 पूर्णांक के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • परीक्षा की तिथि, समय एवं परीक्षा केंद्र का विवरण अभ्‍यर्थियों द्वारा डाउनलोड किये जाने वाले प्रवेश पत्र में अंकित रहेगा।

 

सामान्‍य अध्‍ययन के लिए विषय वस्‍तु :-

  1. भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल।
  2. छत्‍तीसगढ़ का इतिहास एवं स्‍वतंत्रता आंदोलन में छत्‍तीसगढ़ का योगदान।
  3. छत्‍तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्‍विक एवं पर्यटन स्‍थल।
  4. छत्‍तीसगढ़ की अर्थव्‍यवस्‍था, वन एवं कृषि।
  5. छत्‍तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्‍थानीय शासन एवं पंचायती राज।
  6. छत्‍तीसगढ़ में उद्योग, उर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
  7. भारत एवं छत्‍तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।

 

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक आधिकारिक पाठ्यक्रम Cg Higher Education Department Bharti Syllabus 2023 डाऊनलोड करें।

पाठ्यक्रम – भृत्य, चौकीदार, स्वीपर

पाठ्यक्रम – प्रयोगशाला परिचारक